लखनऊ: राजधानी के राजाजी पुरम स्थित राजकीय रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में इलाज कराने गई युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई. रिपोर्ट आने के बाद आशा ज्योति केंद्र और चिकित्सालय में हड़कंप मच गया. युवती के संपर्क में आए करीब 65 लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की, जिसके बाद इन सभी लोगों को क्वारंटाइन कराया गया है. इनमें स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मी हैं.
शनिवार शाम को 20 वर्षीय युवती बुद्धेश्वर चौराहे पर घूम रही थी. जिसको देख पारा पुलिस ने शनिवार को ही आशा ज्योति केंद्र भेज दिया था. युवती को आशा ज्योति केंद्र से सोमवार को इलाज के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल लाया गया था. सभी जांच होने के साथ-साथ कोरोना की भी जांच कराई गई थी. बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया.