लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र एक युवती ने अपने भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वही मां पर यौन शोषण में शामिल होने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि भाई कई सालों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. मां उसके शोषण में शामिल थी.
लखनऊ: सालों से भाई कर रहा था बहन से दुष्कर्म, मां भी दे रही साथ - brother molested sister
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि उसका भाई सालों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. वहीं इस वारदात में उसकी मां भी उसका साथ दे रही है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शनिवार को युवती थाना पीजीआई पहुंची और लिखित तहरीर अपने भाई और मां के खिलाफ दी. तहरीर में बताया कि उसका भाई उसके साथ कई सालों से शारीरिक संबंध बना रहा था और उसमें शामिल उसकी मां भी उसके साथ शारीरिक शोषण करती थी. युवती का कहना है कि मां पीजीआई में नर्स है. मां से जब भाई की शिकायत की तो मां ने बेटे का ही पक्ष लेकर बुरी तरह मारा-पीटा.
शुक्रवार की रात जब भाई ने दोबारा दुष्कर्म किया तो पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और विरोध करते हुए शनिवार को सुबह पुलिस थाने पहुंची. पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की आपबीती सुनकर उसकी मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया और युवती का मेडिकल कराने की बात कर रही है.