उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6 अगस्त को 95 हजार 737 कोरोना सैंपल की हुई जांच: ACS - ACS अवनीश अवस्थी

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 4 हजार 467 नए केस सामने आए हैं. अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में 1 हजार 981 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल एक्टिव केस 44 हजार 563 हैं.

new corona cases reported in uttar pradesh
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी.

By

Published : Aug 7, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 8:08 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 4,467 कोरोना के नये केस सामने आए हैं. कुल 44 हजार 563 एक्टिव केस हैं. संक्रमितों में से 66 हजार 834 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. गुरुवार को 3,032 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से 63 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 1,981 लोगों की मौत हो चुकी है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि गुरुवार को 95 हजार 737 सैंपल की जांच हुई है. इनमें से 64 हजार 888 सैंपल की एंटीजन के माध्यम से जांच हुई. अब तक 28 लाख 93 हजार 424 सैंपल की जांच हुई है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से जांच हो रही है, हम देश में अग्रणी स्थान पर हैं.

अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को 12,600 पूल टेस्ट किए गए हैं. 15 हजार 535 लोग होम आइसोलेशन में गए हैं. अगर हम पिछले 24 घंटे की बात करें तो करीब दो हजार लोग होम आइसोलेशन में गए हैं. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में 47 हजार 724 टीमें लगाई गई हैं. कुल मिलाकर एक करोड़ 59 लाख 96 हजार 729 घरों का सर्वेक्षण हुआ है. कुल आठ करोड़ 62 लाख 63 हजार 027 लोगों का सर्विलेंस किया गया है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश के हर जिले के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की सक्रियता की जांच करके खुद बताएं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद शुक्रवार को बरेली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के दौरे पर गए हैं. शनिवार को वे नोएडा में एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि वरिष्ठ अधिकारी भी फील्ड में जाएं. आज विभिन्न जिलों में वरिष्ठ अधिकारी भी कोविड की व्यवस्था के निरीक्षण के लिए गए हुए हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण बचाव में लापरवाही पर जिम्मेदार होंगे डीएम: सीएम योगी

अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि प्रदेश में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ी है. इस समय 10 हजार 142 हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं. ये सभी क्षेत्र 1,077 थानों के अंतर्गत आते हैं. इन क्षेत्रों में करीब 85 लाख लोग रहते हैं. इसमें 38 हजार 121 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.

Last Updated : Aug 7, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details