उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में दैवीय आपदा से 8 लोगों की मौत, 71 मकान हुए धराशाई

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई है. आंधी-तूफान और बारिश की वजह से करीब 71 लोगों के मकान धराशाई हो गए हैं. राज्य सरकार ने आपदा राहत से संबंधित पूरी रिपोर्ट सभी जिलों से मांगी है.

आसमान में छाए घने बादल.

By

Published : Jul 16, 2019, 6:49 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही अतिवृष्टि, भारी बारिश और आंधी-तूफान ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इसकी चपेट में प्रदेश के तमाम जिले आए हैं. बारिश और तूफान से जान-माल की काफी हानि हुई है. सरकार की तरफ से बताया गया कि दैवीय आपदा से करीब 8 लोगों की मौत हुई है, वहीं तीन पशुओं की हानि हुई है.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता.

पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा-

  • कई जिलों में भारी बारिश और अतिवृष्टि के चलते 71 लोगों के मकान धराशाई हो गए.
  • राज्य सरकार ने नुकसान और राहत पहुंचाने को लेकर पूरी रिपोर्ट तलब की है.
  • रिपोर्ट देखने के बाद पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.

कहां हुई कितनी मौतें-

फर्रुखाबाद में 1, जौनपुर में 2, सीतापुर में 1, फिरोजाबाद में 1, बाराबंकी में सर्पदंश से 2 और नहर में डूबने से 1 व्यक्ति की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details