लखनऊ:उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही अतिवृष्टि, भारी बारिश और आंधी-तूफान ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इसकी चपेट में प्रदेश के तमाम जिले आए हैं. बारिश और तूफान से जान-माल की काफी हानि हुई है. सरकार की तरफ से बताया गया कि दैवीय आपदा से करीब 8 लोगों की मौत हुई है, वहीं तीन पशुओं की हानि हुई है.
पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा-
- कई जिलों में भारी बारिश और अतिवृष्टि के चलते 71 लोगों के मकान धराशाई हो गए.
- राज्य सरकार ने नुकसान और राहत पहुंचाने को लेकर पूरी रिपोर्ट तलब की है.
- रिपोर्ट देखने के बाद पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.