यूपीः CAA के खिलाफ प्रदर्शन में अब तक 15 लोगों की मौत, 4500 हिरासत में - Praveen Kumar
आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीन कुमार ने शनिवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने CAA को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बारे में बताया. यह जानकारी दी कि 10 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक यूपी में कितनी मौतें हुईं और कितनी गिरफ्तारियां हुईं.
लॉ एंड ऑर्डर प्रवीन कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
लखनऊ: आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 705 प्रदर्शनकारियों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 4500 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. वहीं पूरे प्रदर्शन के दौरान 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 57 गोली लगने से घायल हुए हैं.
Last Updated : Dec 22, 2019, 8:26 AM IST