उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

61वीं मंडलीय पेंशन अदालत में 15 मामले हुए निस्तारित - लखनऊ में पेंशन अदालत कार्यक्रम

यूपी के लखनऊ में 61वीं मंडली पेंशन अदालत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान 21 मामले प्रस्तुत किए गए. जिनमें से 15 का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

61वीं मंडलीय पेंशन अदालत 15 मामले हुए निस्तारित
61वीं मंडलीय पेंशन अदालत 15 मामले हुए निस्तारित

By

Published : Dec 15, 2020, 6:21 PM IST

लखनऊः मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को 61वीं मंडली पेंशन अदालत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान 21 प्रकरण प्रस्तुत किए गए. जिनमें से 15 प्रकरण का निस्तारण किया गया. बचे हुए 6 मामलों को निस्तारित करने के लिए संबंधित विभाग को कड़े निर्देश दिए गए. इस अवसर पर अपर निदेशक पेंशन एके सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं सेवानिवृत्त कर्मी उपस्थित रहे.

त्वरित निस्तारण के दिए आदेश
61वीं मंडलीय पेंशन अदालत कार्यक्रम के दौरान पेंशन के मामलों को त्वरित निस्तारित करने के लेकर आदेश दिए गए. वहीं मंडलायुक्त ने कहा की निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए. समय रहते हुए सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए, पेंशन एवं सेवानिवृत्त लोगों को समय से भुगतान किया जाए.

समय से भुगतान करने के दिए आदेश
कार्यक्रम के दौरान पेंशन के मामले अति संवेदनशील होने के कारण इन मुद्दों को उठाया गया. इसमें सेवानिवृत्त एवं कर्मचारियों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी बातों पर चर्चा की गई. वहीं सभी अधिकारियों से कहा गया कि सेवानिवृत्त लोगों को समय से भुगतान किया जाना चाहिए. साथ ही पेंशन मामलों के निस्तारण में किसी तरह की देरी नहीं की जानी चाहिए.

पेंशन अदालत में मिले 15 आवेदन
अपर निदेशक पेंशन एवं कोषागार इंद्रजीत विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार को 61वीं मंडली पेंशन अदालत में कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें से नौ मामलों का निस्तारण तुरंत किया गया. वहीं मंडलायुक्त ने बचे हुए छह मामलों का निस्तारण अगली पेंशन अदालत में प्रस्तुत करने का निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details