लखनऊः मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को 61वीं मंडली पेंशन अदालत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान 21 प्रकरण प्रस्तुत किए गए. जिनमें से 15 प्रकरण का निस्तारण किया गया. बचे हुए 6 मामलों को निस्तारित करने के लिए संबंधित विभाग को कड़े निर्देश दिए गए. इस अवसर पर अपर निदेशक पेंशन एके सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं सेवानिवृत्त कर्मी उपस्थित रहे.
त्वरित निस्तारण के दिए आदेश
61वीं मंडलीय पेंशन अदालत कार्यक्रम के दौरान पेंशन के मामलों को त्वरित निस्तारित करने के लेकर आदेश दिए गए. वहीं मंडलायुक्त ने कहा की निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए. समय रहते हुए सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए, पेंशन एवं सेवानिवृत्त लोगों को समय से भुगतान किया जाए.