उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

60 वर्ष के लोगों का जल्द होगा वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी - बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीनेशन

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सतर्क है. स्वास्थ्य विभाग अब फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ-साथ 45 से 60 वर्ष की आयु वालों के टीकाकरण के लिए तैयारियां कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जल्द ही इन लोगों को भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी.

60 वर्ष के लोगों का जल्द होगा वैक्सीनेशन
60 वर्ष के लोगों का जल्द होगा वैक्सीनेशन

By

Published : Feb 25, 2021, 8:14 PM IST

लखनऊ: देश के कुछ राज्यों में कोरोना का नया स्ट्रेन देखने को मिला, जिसके बाद यूपी स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है. जहां एक ओर फ्रंट लाइन वर्कर्स व स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग 45 से 60 वर्ष की आयु वाले लोगों के टीकाकरण के लिए तैयारियां कर रहा है. जल्द ही इन लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी.

प्रदेश में जारी वैक्सीनेशन

बता दें कि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई. वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन की पहली डोज लगाने का अंतिम मौका दिया गया है. उत्तर प्रदेश में पहले व दूसरे चरण के तहत वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. वहीं आगामी दिनों में 60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को तीसरे चरण के तहत वैक्सीन लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details