लखनऊ:75वें स्वतंत्रता दिवस पर कारागार मुख्यालय में परंपरागत जोश और हर्षोल्लास के साथ डीजी जेल आनंद कुमार ने झंडारोहण किया. झंडारोहण के दौरान आदर्श कारागार बंदी बैंड ने राष्ट्रगान की जोशीली धुन बजाई और वहां मौजूद जेल कर्मियों व उनके परिजनों ने तिरंगे को सलामी दी.
DG जेल ने जेल विभाग में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 39 कारागार कर्मियों को गोल्ड प्रशंसा पत्र (कमेंडेशन डिस्क) और 59 को सिल्वर प्रशंसा पत्र और प्रमाण पत्र प्रदान किया. इसमें जेल अधीक्षक संवर्ग के 9, उपकारापाल संवर्ग के 12 और जेल वार्डर संवर्ग के 18 कर्मी शामिल हैं. प्रशंसा पत्र प्राप्त कर जेल कर्मियों और उनके परवारिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. डीजी जेल ने मुख्यालय के सहायक लेखा अधिकारी सतीश चौहान और सेवानिवृत्त कारापाल नयनतारा बनर्जी को भी विभाग की सराहनीय सेवा हेतु प्रशंसा प्रमाण पत्र सौंपा. दोनों कर्मियों ने जेल विभाग के DG आनंद कुमार को धन्यवाद दिया और उनके योगदान को सराहा.