लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों और मौत के आंकड़ों के बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की जाती है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 4336 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 77 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है.
यूपी में 24 घंटे में मिले 4336 नए कोरोना मरीज, 77 की मौत
यूपी में पिछले 24 घंटे में 4336 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 77 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है.
पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक कोरोना मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 514 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. दूसरे नंबर पर गोरखपुर में 267 और तीसरे नंबर पर कानपुर नगर में 261 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
प्रदेश भर में कुल 4799 मरीज 24 घंटों में सूबे के अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 109607 पहुंच गया है. इसके अलावा 50242 मरीज एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं. मृतकों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 77 मरीजों की कोरोना वायरस के वजह से मौत हो चुकी है. वहीं अब तक यूपी में कुल मृत्यु का आंकड़ा 2585 पहुंच गया है.