उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 24 घंटे में प्रदेश भर में 4095 नए कोरोना मामले आए सामने, 80 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 4095 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 4444 लोग डिस्चार्ज भी हुए. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 80 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश भर में 50,883 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. अब तक प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित 5,864 लोगों की मौत हो चुकी है.

etv bharat
यूपी कोरोना अपडेट.

By

Published : Oct 2, 2020, 2:22 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 4095 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 4444 लोग सही भी हुए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 80 लोगों की मौत हो गई है.

इधर राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. जहां बुधवार को 596 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, वहीं 949 मरीजों ने कोरोना को मात दी. अधिकारियों को कहना है कि रणनीति और कार्यनीति की वजह से संक्रमण की संख्या में कमी देखी जा रही है. इसके अलावा संक्रमण की वजह से 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

यहां मिले संक्रमित
राजधानी के आशियाना में 21, इंदिरा नगर में 47, आलमबाग में 19, ठाकुरगंज में 19, तालकटोरा में 14, हसनगंज में 17, गोमती नगर में 48, हजरतगंज में 15, मड़ियांव में 17, रायबरेली रोड में 42, अलीगंज में 13, जानकीपुरम में 16, महानगर में 15, कैंट में 28, चौक में 36, चिनहट में 22 और विकासनगर में 10, समेत अन्य इलाकों में पाजिटिव मरीज पाए गए हैं.

31 मरीज हुए होम आइसोलेट
कोविड प्रोटोकाल के तहत कुल 129 रोगियों को हॉस्पिटल का आवंटन किया गया. जिसमें से देर शाम तक 113 रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है. बाकि 30 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध किया. इस समय एक्टिव होम आइसोलेशन में 4556 मरीज हैं.

7737 सैंपल लिए गए
कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 3557 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई. इसके साथ ही हेलो डॉक्टर सेवा में 173 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया. हेलो डॉक्टर सेवा में 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 7737 लोगो के सैंपल लिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details