उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में लॉकडाउन का उल्लंघन, 3,969 के खिलाफ दर्ज हुई FIR

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने 3,969 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के बाद भी लोग घरों से बड़ी संख्या में निकल रहे हैं.

By

Published : Mar 28, 2020, 5:47 PM IST

fir registered for violation of lockdown
fir registered for violation of lockdown

लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के बाद पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम जनता से लॉकडाउन का पालन करने का आग्रह भी किया है. इसके बावजूद तमाम लोग बिना जरूरत के घरों से बाहर निकल रहे हैं. शुक्रवार को पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 3,969 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

एफआईआर कॉपी.
पुलिस ने पूरे प्रदेश में धारा 188 के तहत 3,969 लोगों पर FIR दर्ज की है. इसी के साथ 22 FIR आईसी एक्ट के अंतर्गत दर्ज की गई हैं. वहीं अन्य कार्रवाई की बात करें तो पूरे उत्तर प्रदेश में 5,301 बैरियर लगाए गए हैं, जिससे लॉकडाउन को प्रभावी बनाया जा सके. लॉकडाउन के खिलाफ शुक्रवार को 4,15,100 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसके तहत 98,705 वाहनों का चालान भी काटा गया. इसी के साथ 8,567 वाहन सीज किए गए. वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के तहत 2,00,19,917 रुपये समन शुल्क वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details