लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य योजना (सामान्य) के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 14 चालू पुलों के निर्माण कार्य के लिए 39 करोड़ 89 लाख 57 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त की है. इस संबंध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण विभाग की तरफ से जारी किया गया है.
इन जिलों में होना है काम
इन 14 कार्यों में फिरोजाबाद व बरेली में दो-दो, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, मिर्जापुर, हरदोई, फतेहपुर, सीतापुर, इलाहाबाद, शाहजहांपुर, सहारनपुर और पीलीभीत में एक-एक कार्य होना है. जारी शासनादेश में विभाग के संबंधित अधिकारियों को अवमुक्त धनराशि का उपयोग केवल परियोजना के कार्यों पर ही करने के निर्देश दिए गए हैं.
समय से पूरा हो काम