उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना संक्रमण के 370 नए मामले, 8 की मौत

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 370 कोरोना के नए मामले सामने आए. वहीं 24 घंटे में संक्रमण से राजधानी लखनऊ में 5 लोगों की मृत्यु हुई और 34 संक्रमण के नए मामले सामने आए.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jan 22, 2021, 10:18 PM IST

लखनऊः बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 8 लोगों की मृत्यु हुई है. 370 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. 484 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 7,528 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. अब तक प्रदेश में 8605 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. वहीं 5,81,993 लोग संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हुए हैं.

राजधानी लखनऊ की स्थिति
भले ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही हो, लेकिन शुक्रवार का दिन राजधानी लखनऊ के लिए अच्छा नहीं रहा. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें राजधानी लखनऊ में हुई. बीते 24 घंटे में संक्रमण से राजधानी लखनऊ में 5 लोगों की मृत्यु हुई है. लखनऊ में 34 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 135 लोगों ने संक्रमण को मात दी, राजधानी में वर्तमान में 1740 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. अब तक 1164 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है. वहीं 78,118 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.

लखनऊ में 56 प्रतिशत वैक्सीनेशन
कोरोनावायरस पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में 56 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया. राजधानी लखनऊ में 8500 लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन सिर्फ 4812 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. लखनऊ में वैक्सीन लगने के बाद कहीं भी मेजर रिएक्शन की घटना सामने नहीं आई, हालांकि विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर पर घबराहट और एलर्जी की शिकायतें मिली. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार किसी भी लाभार्थी को इलाज देने की स्थिति नहीं पैदा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details