लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक, प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 3,578 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 31 व्यक्तियों की मृत्यु भी हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में बीते 24 घंटे में 312 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं कानपुर नगर में 248 और प्रयागराज में 162 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.