उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: यूपी में कोरोना के 3,578 नए मरीज, 31 मौतें - uttar pradesh corona news

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,578 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 27, 2020, 8:08 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 9:52 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक, प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 3,578 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 31 व्यक्तियों की मृत्यु भी हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में बीते 24 घंटे में 312 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं कानपुर नगर में 248 और प्रयागराज में 162 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

बीते 24 घंटे के आंकड़े:

बीते 24 घंटे के आंकड़े.
बीते 24 घंटे के आंकड़े.
बीते 24 घंटे के आंकड़े.
प्रदेश भर में बीते 24 घंटों में 1,192 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 42,833 पहुंच गया है. इसके अलावा 26,204 मरीज एक्टिव केस के तहत अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं.

कोरोना से हुई मौतों की बात की जाए तो प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में 31 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है. अब तक प्रदेश में कुल 1,456 मरीज कोरोना वायरस की जद में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.

Last Updated : Jul 27, 2020, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details