लखनऊ: ओएलएक्स पर बाइक बेचने का झांसा देकर जालसाज ने करीब 32 हजार रुपये एक व्यक्ति के खाते से उड़ा दिये. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने आलमबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि साइबर सेल की मदद से मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
OLX पर बाइक बेचने का झांसा देकर उड़ाए 32 हजार रुपये, केस दर्ज - sell bike on olx in lucknow
राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन साइट OLX पर बाइक बेचने का झांसा देकर शातिर ठग ने एक व्यक्ति से 32 हजार रुपये ऐंठ लिये. जब व्यक्ति को अपने साथ हुई जालसाजी का पता चला तो उसने आलमबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई.
मिली जानकारी के मुताबिक, छोटा बरहा आलमबाग में शरनप्पा गडेकर परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि ओएलएक्स पर बाइक का ऐड देखा था. ऐड पर दिए गए नंबर पर शरनप्पा गडेकर ने कॉल किया. फोन के मौजूद शख्स ने गाड़ी बेचने की बात कही. बातचीत में सौदा 22 हजार 500 रुपये में तय हुआ. जालसाज ने झांसा देकर शरनप्पा गडेकर से पांच बार में 32 हजार 319 ऐंठ लिए.
पीड़ित शरनप्पा गडेकर ने बताया कि ठग ने कहा कि आपने ज्यादा रुपए भेजे हैं. गाड़ी की डिलीवरी के दौरान आपको शेष रकम वापस कर दी जाएगी. शरनप्पा गडेकर ने पड़ताल की तो उन्हें ठगी का पता चला, जिसके बाद पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी. पीड़ित ने आलमबाग कोतवाली पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.