उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: फर्जीवाड़ा कर किसान की जमीन बेची, दो गिरफ्तार - lucknow news

लखनऊ में दूसरे व्यक्ति को फर्जी किसान बनाकर जमीन बेचने वाले जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जमीन की फर्जी बिक्री की जानकारी होने पर असली किसान ने धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

fraud in land registration
जमीन बेचने का यह मामला 4 साल पुराना है

By

Published : May 20, 2020, 7:58 PM IST

लखनऊ: जिले के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के खटैय्या ग्राम में बाराबंकी के किसान नौमीलाल की जमीन है, जिसे चार वर्ष पूर्व नौमीलाल के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा करके फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करा दी गई थी.

जमीन बेचने का यह मामला 4 साल पुराना है

यह जमीन 27 मई 2016 को गुड़ंबा थाना क्षेत्र के राजेंद्र और रेलवे कालोनी बालागंज निवासी प्रेम चंद्र ने हजारीलाल को बेच दी गयी थी. असली किसान नौमीलाल को जब इस बात की जानकारी हुई कि उसकी जमीन किसी दूसरे ने जालसाजी करके बेच दी है, तब उसने जमीन के खरीददार समेत तीन नामजद और फर्जी किसान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तब से मामले की तफ्तीश चल रही थी.

इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया जालसाजी करने वाले दोनों आरोपियों को सीतापुर रोड स्थित न्यू फौजी ढाबा के पास गिरफ्तार किया गया है. दोनों कहीं बाहर जाने के लिए सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान मिली सूचना पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details