उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर 2500 अवैध कब्जे, अब चलेगा बुलडोजर - Encroachments on LDA lands

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की जमीन पर 2500 अवैध कब्जे हैं. इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए एलडीए ने एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है.

Etv Bharat
लखनऊ विकास प्राधिकरण Lucknow Development Authority Encroachments on LDA lands लखनऊ में अवैध निर्माण

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 7:30 AM IST

Updated : Sep 6, 2023, 7:38 AM IST

लखनऊ: लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) लगातार कार्यवाही कर रहा है. कुकरेल नदी के सौंदरीकरण को लेकर नगर निगम से कराए गए सर्वे में 2500 अवैध कब्जेदार मिले हैं. इसके चलते अब तक 1300 अवैध कब्जदारों (Encroachments on LDA lands) को एलडीए की ओर से नोटिस जारी किया गया है. एलडीए की ओर से 85 अवैध कंपलेक्स, शोरूम व दुकानों को चिन्हित किया गया है. उनको भी नोटिस जारी की गई है.

नोटिस के बाद निर्धारित समय पूरा होने के बाद इन सभी 85 अवैध कंपलेक्स शोरूम व दुकानों पर एलडीए कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण करेगा. अवैध निर्माण को लेकर एलडीए काफी सख्त नजर आ रहा है. कुकरैल नदी के सौंद्रीयकरण की कार्य योजना तैयार की गई है. इसके लिए कुकरैल नदी के आसपास के इलाके का सर्वे कराया गया है. इस सर्वे के तहत नदी के बूड़ क्षेत्र में अवैध रूप से मिले कमर्शियल भावनाओं का ध्वस्तीकरण किया जाएगा.



यहां भी हुई कार्रवाई: अवैध निर्माण के साथ-साथ अवैध प्लानिंग के खिलाफ भी एलडीए का बुलडोजर हरकत में है. राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही तीन बीघा प्लॉटिंग पर एलडीए का बुलडोजर चला था. एलडीए के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 3 करोड़ की लागत से काकोरी में तीन बीघे जमीन पर अवैध प्लानिंग की जा रही थी. यह प्लानिंग एलडीए से बिना नक्शा पास कराई की जा रही थी.

इसके संदर्भ में पिछले दिनों प्लानर वीरपाल व अन्य को नोटिस जारी की गई थी. नोटिस जारी करने के बाद ध्वस्तीकरण का आदेश न्यायालय की ओर से पारित किया गया. इसके बाद मंगलवार एलडीए ने ध्वस्तीकरण किया.
ये भी पढ़ें- सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- वन नेशन वन इलेक्शन से सीएम केजरीवाल की होगी भयंकर हार

Last Updated : Sep 6, 2023, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details