उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने कहा, कोरोना वैक्सीन पर गंभीरता से काम कर रही योगी सरकार

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि योगी सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर गंभीरता से काम कर रही है. जब तक इसकी कोई दवा नहीं आ जाती, तब तक बचाव ही दवा है. लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर ही जाए.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद.

By

Published : Nov 21, 2020, 10:47 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर गंभीरता से काम कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी. इसके लिए कोल्ड चैन बनानी होगी. कोल्ड चैन बनाने के लिए सरकार अभी से काम कर रही है, ताकि वैक्सीन आने के साथ ही लोगों तक सही समय पर पहुंचाया जा सके. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.


अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कि जब तक इसकी कोई दवा नहीं आ जाती, तब तक बचाव ही दवा है. लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर ही जाए. सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के पाए जाने पर 500 रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और नियमित रूप से हाथ धुलें.

उन्होंने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए सर्विलांस की गतिविधियों पर और अधिक फोकस किया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं. पिछले 10 दिनों से संक्रमण बढ़ने के मामले आ रहे हैं. जिले को मैपिंग किया जाएगा. इससे पता चलेगा कि शहर के किस इलाके से संक्रमण बढ़ने के मामले आ रहे हैं. जल्द से जल्द लक्षणात्मक लोगों की जांच कराई जा सके और उसका इलाज शुरू किया जा सकें.

एक दिन में एक लाख 73 हजार सैंपल की जांच
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में एक लाख 73 हजार 492 सैंपल की जांच की गई है. राज्य में अब तक कुल एक करोड़ 78 लाख 10 हजार 564 सैंपल की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2326 नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में प्रदेश में 23 हजार 471 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से 10 हजार 934 लोग होम आइसोलेशन में हैं. वहीं निजी चिकित्सालय में 2228 लोग इलाज करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details