लखनऊः यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के 200 प्रचार वाहन लखनऊ से रवाना हो गए. इन प्रचार वाहनों पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के कई भाषण जनता को सुनाए जाएंगे. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए जितनी भी घोषणाएं की हैं उन सभी घोषणाओं का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा. शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय से दर्जनभर प्रचार वाहनों को पार्टी के कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी और प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत समेत अन्य नेताओं ने झंडी दिखाकर रवाना किया.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने मेनिफेस्टो में हर वर्ग को लुभाने का भरपूर प्रयास किया है. उन्होंने तमाम सारे वादे युवाओं और महिलाओं से किए हैं. इन सभी वचनों को निभाने का भी संकल्प प्रियंका ने लिया है.
इनमें छात्राओं को स्कूटी, स्मार्टफोन, साल भर में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त, बसों में फ्री यात्रा, कोरोना काल का बिल माफ, आगे का हाफ के साथ ही किसानों और आम जनता से किए कई वादे शामिल हैं. इन सभी वादों का प्रचार- प्रसार इन प्रचार वाहनों के जरिए प्रदेश की हर विधानसभा सीट पर किया जाएगा.