उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर, मिले 2 नए मरीज

By

Published : Nov 26, 2020, 8:39 PM IST

राजधानी लखनऊ में डेंगू ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को डेंगू के 2 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

dengue patients in lucknow
राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर.

लखनऊ:राजधानी में मौसम में हल्की ठंडक आने के बाद डेंगू के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को 2 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. ये मरीज बुखार की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती हुए थे. दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

लार्वा मिलने पर 2 को नोटिस
राजधानी लखनऊ में आज स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा लखनऊ के क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया गया. इस दौरान 12 घरों व दफ्तरों में लारवा मिलने पर नोटिस दिया गया. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉक्टर केपी त्रिपाठी के मुताबिक, जहां भी डेंगू के मामले सामने आए हैं, वहां पर एन्टी लार्वा छिड़का जा रहा है, लेकिन लगातार डेंगू के मामले सामने आने के बाद राजधानी में हालात धीरे-धीरे बिगड़ते जा रहे हैं. इन बिगड़ते हालातों से यह भी साफ है कि डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने का समय आ चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details