- आज से शुरू होगी यूपी पुलिस परीक्षा-2020
उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में जेल वार्डर और कांस्टेबल के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा आज से होनी है. परीक्षा को लेकर के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस परीक्षा के लिए चार लाख आठ हजार से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है.
- अगहन शुक्ल पंचमी पर अयोध्या के कई मंदिरों रामबरात का आयोजन आज
रामनगरी अयोध्या में अगहन शुक्ल पंचमी पर आज कई मंदिरों से पूरे वैभव के साथ रामबरात निकाली जाएगी. इसको लेकर हल्दी-सुपारी लगाकर मठ-मंदिरों को रामबरात का निमंत्रण भेजा जा रहा है. शुक्रवार को मंदिरों में विवाह परंपरा के तहत मंडप स्थापना की रस्म निभाई गईं.
- आज देश भर में मनाई जाएगी विवाह पंचमी
आज देश भर में विवाह पंचमी मनाई जाएगी, इस दौरन अयोध्या में कई मंदिरों से भगवान राम की बारात भी निकाली जाएगी. इस दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था. इस लिए इस दिन को राम-सीता विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
विवाह पंचमी पर रामबरात का आयोजन. - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से गोवा के दो दिवसीय दौरे पर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दो दिवसीय दौरे पर गोवा जाएंगे. वह राज्य के 60वें मुक्ति दिवस समारोह में भाग लेने जाएंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 19 और 20 दिसंबर को गोवा (पणजी) में रहेंगे और वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
- एसोचैम के स्थापना सप्ताह को संबोधित केरेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री इस मौके पर रतन टाटा को ‘एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड’भी प्रदान करेंगे.
- इंडियन कोस्ट गार्ड के नाविक परीक्षा के एडमिट कार्ड होगे जारी
इंडियन कोस्ट गार्ड के नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार कोस्टगार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2020 तक एडमिट कार्ड उपलब्ध रहेगा.
- पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह आज से दो दिवसीय बंगाल दौरे पर होगे. इस दौरान वो रैली-रोड शो कर संबोधित करंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि शुवेंदु अधिकारी, शीलभद्र दत्ता और जितेंद्र तिवारी जैसे बंगाली नेता इस दौरे में बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.
- कांग्रेस मनाएगी विरोध दिवस
गैस सिलेंडरों, पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम और कृषि कानून के विरोध में आज मध्यप्रदेश के सभी जिलों और ब्लाक में कांग्रेस 'विरोध दिवस' मनाएगी. इस दौरान कार्यकर्ता उपवास रखेंगे और जिला मुख्यालयों में धरना देंगे.
- सोनिया गांधी ने बुलाई शीर्ष नेताओं की बैठक
आज कांग्रेस सुप्रीमों ने शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ असंतुष्ट नेताओं को भी बुलाया गया है, जिन्होंने पत्र लिखकर पार्टी में सुधार की मांग की थी. 23 शीर्ष नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में व्यापक सुधार की मांग के बाद यह पहली बार आमने-सामने की बैठक होगी.
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 दिसंबर को शामिल होंगे ‘छत्तीसगढ़ के नवा बिहान‘ कार्यक्रम में
मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12.30 बजे अपने निवास कार्यलय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेमेतरा जिले के ग्राम सिलघट (भिंभौरी) में अनावरण और कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे. वे दोपहर 1.10 बजे छत्तीसगढ़ के नवा बिहान कार्यक्रम में शामिल होंगे.