उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 18 वर्षीय युवक ने कोचिंग सेंटर में लगाई फांसी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - कोचिंग में युवक ने लगाई फांसी

राजधानी लखनऊ में स्थित पायनियर कोचिंग सेंटर में 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगा ली. मृतक युवक के उपर कोचिंग सेंटर से 1 लाख रुपये की चोरी का आरोप लगाया गया था. परिजनों का कहना है कि उसने खुदशुसी नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है.

युवक ने लगाया फांसी

By

Published : Nov 25, 2019, 4:03 PM IST

लखनऊ:राजधानी मेंआईटी चौराहा के पास स्थित पायनियर कोचिंग में 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगा ली. परिजनों का कहना है कि उसने फांसी नहीं लगाई बल्कि उसकी हत्या की गई है. मृतक युवक अंबुज तिवारी सीतापुर का निवासी बताया जा रहा है.

घटना की जानकारी देता मृतक का भाई.

कोचिंग में युवक ने लगाई फांसी

  • आईटी चौराहा के पास स्थित पायनियर कोचिंग में 18 वर्षीय छात्र अंबुज तिवारी ने फांसी लगा ली.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • परिजनों को सूचना मिलने से पहले ही युवक की बॉडी को सील कर दिया था.

इसे भी पढ़ें:- होमगार्ड घोटाला: लखनऊ में जल्द हो सकती हैं और गिरफ्तारियां, कई कर्मचारियों पर पुलिस की नजर

  • मृतक के घर वालों का कहना है कि इसकी हत्या कर दी गई है.
  • पिछले 2 सालों से वह कोचिंग में नौकरी कर रहा था और उसके ऊपर 1 लाख रुपये की चोरी का आरोप लगा था.
  • इस घटना के बाद से कोचिंग मालिक युवक को कोचिंग से नहीं निकलने देता था.

इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस मामले में खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई और तथ्य सामने आते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details