उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिछले 24 घंटे में यूपी में कोराना के 168 मरीज मिले, स्वास्थ्य निदेशालय ने जारी किये आंकड़े - corona cases in uttar pradesh in last 24 hours

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में केवल 168 नए कोविड मरीज (168 Covid positive patients found in UP) मिले हैं.

पिछले 24 घंटे में यूपी में कोराना के 168 मरीज मिले
पिछले 24 घंटे में यूपी में कोराना के 168 मरीज मिले

By

Published : May 6, 2023, 8:23 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में शुक्रवार को मरीजों की संख्या काफी कम रही. स्वास्थ्य निदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 168 नए कोविड मरीज मिले. वहीं 392 मरीज कोविड से ठीक हुए. इसके अलावा जौनपुर में एक कोविड संक्रमित मरीज ठीक हुए. प्रदेश में इस समय कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या कम हो रही है. प्रदेश में इस समय लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है.

विशेषज्ञों का कहना है कि यह संक्रमण ज्यादा इफेक्टिव नहीं है. सर्दी, जुखाम, बुखार तक ही सीमित है. इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या भी कम है लेकिन सतर्कता फिर भी जरूरी है. मौजूदा समय में सक्रिय केसों की संख्या 1662 पहुंच गई है. बुधवार को 337 पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं 612 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. एक मरीज की कोविड से मौत (one corona patient died in up) हुई थी.

वहीं मंगलवार को 329 कोरोना मरीज मिले थे. वहीं 701 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. इस दिन तीन मरीज की कोविड से मौत हुई थी. प्रदेश में बीते सोमवार को बीते 24 घंटे में 172 मरीज पॉजिटिव मिले थे. वही 292 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए थे. आगरा में एक मरीज की मौत हुई थी. बीते रविवार को 352 मरीज कोविड पॉजिटिव मिले थे.

वहीं 434 मरीज कोरोना के संक्रमण (corona in up today) के बाद स्वस्थ हो गये थे. एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई थी. बीते शनिवार को 462 मरीज मिले थे. वहीं 716 मरीज कोविड से स्वास्थ्य हुए थे. जबकि सुल्तानपुर, आगरा, मेरठ और लखनऊ में चार मरीज की कोविड से मौत हुई थी. बीते शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 455 नए पीड़ित मरीज मिले थे. जबकि 761 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. कोविड से अमेठी, संभल, बरेली और अंबेडकरनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई थी.



लखनऊ में शुक्रवार को 19 कोविड (corona cases in uttar pradesh in last 24 hours) मरीज मिले. यह मरीज जिले के आलमबाग में 3, अलीगंज में 2, चिनहट में 4, इन्दिरानगर में 2, टूडियागंज में 4 इत्यादि क्षेत्रों के है. शुक्रवार को 64 व्यक्ति कोविड संक्रमण होने के बाद स्वस्थ हो गये. जनपद में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 343 है. कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी है कि वृद्ध एवं बच्चों को भीड भाड वाले जगहों पर ले जाने से बचें. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीडभाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.

ये भी पढ़ें- लापरवाही के कारण सहारा अस्पताल पर एक करोड़ का जुर्माना, राज्य उपभोक्ता आयोग का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details