लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना का कोहराम जारी है. रविवार को राजधानी के भैसा कुंड और गुलाला घाट पर कुल 151 शव आए, जिनका देर रात तक अंतिम संस्कार किया गया. एक दिन पहले यहां 147 शव आए थे.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने दी जानकारी
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना का कोहराम जारी है. रविवार को राजधानी के भैसा कुंड और गुलाला घाट पर कुल 151 शव आए, जिनका देर रात तक अंतिम संस्कार किया गया. एक दिन पहले यहां 147 शव आए थे.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने दी जानकारी
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि 84 शवों का अंतिम संस्कार भैंसा कुंड के बैकुंठ धाम में जबकि 67 शवों का अंतिम संस्कार उलाला घाट पर किया गया. उन्होंने माना कि श्मशान घाटों पर बड़ी संख्या में शवों के आने से लोगों को लाइन लगाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि घाटों पर पर्याप्त संख्या में नगर निगम के कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिससे कि अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े.
पढ़ें:दूसरे चरण के चुनाव के लिए तैयार लखनऊ, 641 मतदान केंद्रों पर पड़ेंगे वोट
सरकारी आंकड़ों में केवल 22 मौतें
राजधानी के श्मशान घाटों पर भले ही अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगाना पड़ रहा हो, लेकिन सरकारी आंकड़ो में यहां केवल 22 लोगों के कोरोना से मरने की बात कही गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 5,551 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.