लखनऊ: राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. यही कारण है कि लगातार अंतिम संस्कार के लिए भैसा कुंड और गुलाला घाट पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है. भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन घाटों पर लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार कराने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है. वहीं, घाटों पर लकड़ी कम पड़ने पर दूसरे जनपद से मंगानी पड़ी.
बनाए जा रहे 90 अतिरिक्त प्लेटफार्म
राजधानी में घाटों पर लगातार अंतिम संस्कार करने वालों की लग रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए लखनऊ नगर निगम ने कमर कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए घाटों पर खराब पड़े विद्युत शवदाह गृह सही कराए गए. इसके साथ ही 90 अतिरिक्त प्लेटफार्म की स्थापना की जा रही है, जिससे कि लोगों को लाइन में न लगना पड़े.
देर रात तक पहुंचे 142 शव