उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लापता किशोर को ढूंढने में पुलिस नाकाम, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप - लखनऊ में दोस्त के घर जा रहा किशोर हुआ लापता

राजधानी लखनऊ में रविवार को दोस्त संग खेलने जा रहा 14 वर्षीय किशोर लापता हो गया. परिजनों ने लापता किशोर की जानकारी पुलिस को दी. वहीं पुलिस की लापरवाही के चलते पीड़ित परिवार ने कोतवाली का घेराव किया.

लखनऊ में दोस्त के घर जा रहा किशोर हुआ लापता

By

Published : Sep 24, 2019, 9:24 AM IST

लखनऊ: राजधानी के बिल्लौचपुरा में रविवार को दोस्तों के संग खेलने जा रहा 14 वर्षीय किशोर लापता हो गया. देर रात करीब नौ बजे अपने घर से दोस्तों के पास निकला था, लेकिन किशोर न ही अपने दोस्तों से मिला और न ही वह वापस घर लौटा. बेटे के घर वापस न लौटने की जानकारी परिजनों ने बाजार खाला पुलिस को दी. 24 घंटे से ज्यादा समय तक बेटे की तलाश कर रहे घरवालों ने कोतवाली का घेराव किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.

लखनऊ में दोस्त के घर जा रहा किशोर हुआ लापता.
  • बाजार खाला थाना क्षेत्र के बिल्लौचपुरा इलाके का रहने वाला 14 साल का उमैर रविवार रात नौ बजे से लापता है.
  • 24 घंटे हो जाने के बाद भी पुलिस अभी तक किशोर की तलाश नहीं कर सकी है.
  • परिजनों का कहना है कि वह पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस किशोर को ढूंढने में मदद नहीं कर रही है.
  • परिजनों का आरोप है कि वह पुलिस से इलाके के सीसीटीवी फुटेज तलाशने के लिए कह रही है, लेकिन पुलिस उनकी बात को टाल रही है.

भाई के घर नहीं पहुंचने पर बाजार खाला पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस घर पहुंची और जानकारी ली. पुलिस से लगातार कह रहे थे कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज की तलाशी लेकर बच्चे को ढूंढा जा सकता है. पुलिस लगातार अनसुनी कर रही है.
-साईम, परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details