उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुभाष चंद्र बोस के दिखाए मार्ग पर चलें युवाः सुशील कुमार - 125th birth anniversary of subhash chandra bose

लखनऊ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को शताब्दी रजत स्वाभिमान वर्ष के रूप में मनाया गया. चित्रगुप्त मंदिर समिति जवाहर भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई.

125वीं जयंती पर चित्रगुप्त मंदिर समिति ने स्वाभिमान वर्ष मनाया
125वीं जयंती पर चित्रगुप्त मंदिर समिति ने स्वाभिमान वर्ष मनाया

By

Published : Feb 15, 2021, 1:08 PM IST

लखनऊ : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को शताब्दी रजत स्वाभिमान वर्ष के रूप में मनाया गया. चित्रगुप्त मंदिर समिति ने जवाहर भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरीश चन्द्र श्रीवास्तव, मनीष हिंदवी और सुशील कुमार बच्चा ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

नेताजी के बारे युवाओं को बताया

भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी दिलाने और अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए, आजाद हिंद फौज की स्थापना नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने की थी. उनकी जयंती के उपलक्ष में स्वाभिमान वर्ष मनाया गया. इस अवसर पर चित्रगुप्त मंदिर समिति ने जवाहर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया. भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने आजादी से पूर्व नेताजी के त्याग और उनके योगदान के बारे में बताया. इस अवसर पर जवाहर भवन और इंदिरा भवन कर्मचारी संगठन के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने युवाओं से देश हित में सुभाषचंद्र बोस के दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की.

कार्यक्रम में युवाओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान जवाहर भवन और इंदिरा भवन के कर्मचारी संगठनों ने कोविड-19 महामारी के दौरान संक्रमण से लड़ते हुए अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वाहन किया है. इस कार्यक्रम के दौरान इनके कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. संगठन की तरफ से इन योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए. कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार, अनूप कुमार, अमित कुमार, रत्नेश शर्मा, प्रमिला श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, महामंत्री हिमांशु मिश्रा आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details