12 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के हुए तबादले, जानिए किसको कहां मिली जिम्मेदारी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. लिस्ट जारी करते हुए 12 मुख्य चिकित्सा अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.
लखनऊ : स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. लिस्ट जारी करते हुए 12 मुख्य चिकित्सा अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. विभाग की ओर से जारी किए गए ट्रांसफर लिस्ट में अधिकारियों के ट्रांसफर के पीछे प्रशासन आवश्यकता व जनहित का हवाला दिया गया है. जारी की गई लिस्ट के तहत वर्तमान में वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय आगरा में तैनात संजीव कुमार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय कासगंज के पद पर तैनाती दी गई है.
देर शाम जारी की गई लिस्ट के तहत स्वास्थ्य महानिदेशालय (directorate general of health) में प्रतीक्षारत डॉ. रंजना को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक 50 सौरैया चिकित्सालय अमरोहा पद पर तैनाती दी गई है. डॉक्टर सुरेंद्र कुमार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया आजमगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है. डॉ तन्मय कक्कड़ को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय बुलंदशहर के पद पर तैनाती दी गई है. डॉक्टर शैली सिंह को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय हाथरस के पद पर तैनाती दी गई है. डॉ पवन कुमार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय महोबा के पद पर तैनाती दी गई.
इसी तरह डॉक्टर भुवनेश सागर (Dr. Bhuvanesh Sagar) को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एमसीएच विंग (Chief Medical Superintendent MCH Wing) सोनभद्र के पद पर तैनाती दी गई है. डॉ. कृष्ण कुमार (Dr. Krishna Kumar) को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय जौनपुर के पद पर तैनाती दी गई है. डॉक्टर संजीव कुमार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय कासगंज के पद पर तैनाती दी गई है. डॉक्टर खालिद रिजवान को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय कानपुर देहात के पद पर तैनाती दी गई है. ओमप्रकाश भास्कर को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एमसीएच विंग चित्रकूट के पद पर तैनाती दी गई है. अर्जुन प्रसाद को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय महाराजगंज के पद पर तैनाती दी गई. आनंद मोहन को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक यूएचएम चिकित्सालय कानपुर नगर के पद पर तैनाती दी गई है.
यह भी पढ़ें : यूपी में कड़ाके की ठंड, तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंचा