लखनऊ : प्रदेश में रविवार को 114 संक्रमित मरीज मिले. वहीं, बीते 24 घंटे में 284 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए. स्वास्थ निदेशालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक मौजूदा समय में सक्रिय केसों की संख्या 1311 है. इस समय लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह संक्रमण ज्यादा इफेक्टिव नहीं है. सर्दी, जुखाम, बुखार तक ही सीमित है. इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या भी कम है लेकिन सतर्कता फिर भी जरूरी है.
वहीं प्रदेश में बीते शनिवार को 139 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले थे. 296 मरीज से ठीक हुए थे. वही मुरादाबाद में एक कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत हुई थी. बीते शुक्रवार को 168 नए कोविड मरीज मिले थे. 392 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जौनपुर में एक कोविड संक्रमित मरीज की मौत हुई थी. बीते बुधवार को 337 पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं 612 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. एक मरीज की कोविड से मौत हुई थी.
यूपी में मिले कोविड के 114 संक्रमित, कम हुआ संक्रमण का खतरा - यूपी में कोविड
यूपी में कोविड के 114 संक्रमित मिले हैं. पहले की तुलना में अब संक्रमण का खतरा घटा है.
बीते मंगलवार को 329 कोरोना मरीज मिले थे. बल्कि 701 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. वहीं तीन मरीज की कोविड से मौत हुई थी. प्रदेश में बीते सोमवार को बीते 24 घंटे में 172 मरीज पॉजिटिव मिले थे. वही 292 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए थे. आगरा में एक मरीज की मौत हुई थे. बीते रविवार को 352 मरीज कोविड पॉजिटिव मिले थे. जबकि 434 मरीज कोरोना के संक्रमण से स्वस्थ हुए थे. एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. बीते शनिवार को 462 मरीज मिले थे. वहीं 716 मरीज कोविड से स्वास्थ्य हुए थे. जबकि सुल्तानपुर, आगरा, मेरठ और लखनऊ में चार मरीज की कोविड से मौत हुई थी.
लखनऊ में रविवार को 12 कोविड पाज़िटिव मरीज मिले. चिनहट में 4, आलमबाग में 3, रेडक्रास के 3 मरीज शामिल हैं. वहीं 44 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए. जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 278 है. कोविड-19 से बचाव के लिए अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाली जगहों से जाने से बचें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
ये भी पढ़ेंः तीन दिन से लापता बच्ची की निर्मम हत्या, क्षत-विक्षित हालत में मिले शव की आंखें गायब