लखनऊ: राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. अस्पतालों में न तो बेड है और न ही वेंटिलेटर. सबसे दुखद तो यह है कि मरीजों को लाने और ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिल रही है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में मरीज इलाज के अभाव में अस्पतालों में लगातार दम तोड़ रहे हैं. गुरुवार देर रात तक लखनऊ के भैसा कुंड और गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार के लिए 108 डेड बॉडी पहुंची.
राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. यही कारण है कि इस संक्रमण से लगातार मौतें भी हो रही हैं, जिसके कारण श्मशान घाटों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है. विगत सप्ताह से ही लगातार श्मशान घाटों पर लाइन लगने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि नगर निगम ने कई प्लेटफार्म में भी बना दिए हैं. बावजूद इसके लगातार जिस तरह से बड़ी संख्या में श्मशान घाटों पर डेड बॉडी आ रही हैं. ऐसे में नगर निगम के संसाधन सीमित साबित हो रहे हैं. यही कारण है कि श्मशान घाटों पर लकड़ियां भी खत्म हो गई ऐसे में परिजनों को ही लकड़ियों की भी व्यवस्था करनी पड़ रही है.