लखनऊ: यूपी में कोरोना की तीसरी लहर का असर लगातार जारी है. जहां एक तरफ मरीजों की तादाद बढ़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ उनके ठीक होने की दर भी घट रही है. एक माह पहले जहां राज्य में रिकवरी रेट 98.2 फीसद था. अब 93 फीसद रह गया है. शुक्रवार सुबह 10,200 केस पाए गए हैं. फिलहाल फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी.
प्रदेश में गुरुवार को कुल 2,47,845 सैंपल की जांच की गई. जिनमें कोरोना संक्रमण के 18,554 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 10 की भी मौत भी हो गई. प्रदेश में कोरोना से मृतकों की संख्या 23 हजार हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 9,72,21,272 सैंपल की जांच की गई है.
97 हजार एक्टिव केस हुए
24 घंटों में 19,328 लोग कोविड से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 97,329 एक्टिव मामले हैं. इनमें से 94,529 लोग होम आइसोलेशन में हैं. शेष अस्पताल में भर्ती हैं.
यूपी में वैक्सीन ग्राफ
प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक लोगों को 14 करोड़ 13 लाख 20 हजार 582 को पहली डोज लगी. उनकी जनसंख्या का 95.86 फीसद टीकाकरण रहा.