ललितपुर:SP मिर्जा मंजर बेग ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध समीक्षा की. साथ ही सैनिक सम्मेलन में सभी पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनी.
ललितपुर: SP ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बैठक, क्राइम को लेकर हुई चर्चा
ललितपुर जिले में लॉकडाउन की स्थिति और सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर SP मिर्जा मंजर बेग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में अपराध को लेकर समीक्षा की गयी.
गौरतलब है कि इस समय पूरे विश्व में कोरोना वायरस के चलते हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना की रोकथाम के लिये पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है, जिसका दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर ललितपुर SP मिर्जा मंजर बेग ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त थाना प्रभारियों और शाखाओं के प्रभारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपराध की समीक्षा की.
समस्त थानों में नियुक्त कर्मचारी से उनकी समस्याओं को सुना गया और निस्तारण के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया. समस्त थानाध्यक्षों और पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 3 मई तक अपने-अपने क्षेत्रों में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने के निर्देश दिए.