ललितपुर:जिले के विकास खंड बार के गांव गाड़िया में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक की अमानवीयता सामने आई है. जहां पर शिक्षक द्वारा एक 8 वीं कक्षा के छात्र को बेहरमी से पीटा गया. जिसकी शिकायत करने के लिए छात्र अपने चाचा के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा.
क्या है मामला
- विकास खंड बार के ग्राम गाड़िया में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 13 वर्षीय राजीव कक्षा 8वीं का छात्र है.
- वह विद्यालय में पढ़ने के लिए गया था, लेकिन इंटरवल के बाद एक शिक्षक ने छात्रों से बाथरूम के लिये गड्डा खोदने के लिए बोला.
- जब राजीव ने यह काम करने के लिए मना किया, तो शिक्षक ने राजीव के साथ जमकर मारपीट कर दी और गालियां दी.
- जिसके बाद छात्र घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई.
- इसके बाद राजीव अपने चाचा के साथ बीएसए कार्यालय पहुंचा और शिक्षक की शिकायत की.