उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: योगी सरकार के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन - योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने नारेबाजी करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Oct 1, 2019, 6:27 PM IST

ललितपुर:जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घंटाघर पहुंचकर योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने नारेबाजी करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं कुछ युवाओं ने अपना सिर मुंडवाकर सरकार के प्रति गुस्सा जाहिर किया.

सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन.
जानें सपा ने किन मुद्दों पर किया प्रदर्शन
  • प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.
  • बढ़े भ्रष्टाचार, दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है.
  • महिलाओं के साथ अपराध बढ़ते जा रहे हैं.
  • देश का किसान परेशान है.

सपा कार्यकर्ताओं की मांग

  • किसानों को न्याय मिले, उन्हें मुआवजा मिले.
  • बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले.
  • महिलाओं को सुरक्षा दी जाए, जिससे वो अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें.
  • महंगाई बढ़ती जा रही है, जिससे जनता परेशान है. महंगाई कम की जाए.

यह भी पढ़ें: लखनऊ पहुंचीं मिस दीवा यूनिवर्स 2019 का खिताब जीतने वाली वर्तिका, फैंस को दिया यह संदेश

बीजेपी सरकार में अपराध बढ़ गया है. देश का किसान परेशान है. विकास के नाम पर बेरोजगारी है.
-सरिता यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा, सपा

मंहगाई अपने चरम पर है. किसानों का उत्पीड़न हो रहा है. आम जनता सरकार से परेशान है, जिसे लेकर हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
-ज्योति सिंह लोधी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, सपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details