ललितपुर :यूपी में होने वाले 2022 के विधानसभा को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है. सभी दल आगामी चुनाव में अपना परचम लहराने के लिए जोर अजमाइश में लगे हैं. इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी 20 नबंवर को ललितपुर जलपद का दौरा करेंगे. सपाध्यक्ष ललितपुर जिले के बानपुर के वीर गांव में महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद वह ललितपुर शहर के गिन्नौट बाग में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव ललितपुर गिरधारी यादव ने बताया कि 20 नवंबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ से ललितपुर पहुंचेगे. अखिलेश यादव 12.30 PM पर बानपुर के बीर गांव पहुंचेंगे. जिसके बाद वह महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ललितपुर के गिन्नौट बाग में 1.40 PM पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर ललितपुर जनपद में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. कुछ दिन पूर्व कांग्रेस की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ललितपुर का दौरा किया था. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के दौरे के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी ललितपुर जिले का दौरा कर चुके हैं.