ललितपुर:जिले की तहसील तालबेहट अंतर्गत पूराकलां बस स्टैंड पर स्थित जैकी पेट्रोल पंप पर देर रात बाइक सवार 6 अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अज्ञात बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर तमंचा दिखाते हुए ऑफिस में लगा कैमरे का डीवीआर और अनुमानित राशि पांच लाख लूटकर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लूट की घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
तालबेहट नगर में पूराकलां बस स्टैंड पर स्थित तालबेहट नगर पंचायत अध्यक्षा के देवर के जैकी पेट्रोल पंप पर देर रात बाइक सवार 6 अज्ञात बदमाश पहुंचे, जहां पर पेट्रोल पंप कर्मी को तमंचा दिखाते हुए पैसे की मांग की.
इसके बाद बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप संचालक के ऑफिस में घुस गए और वहां लगे कैमरे का डीवीआर और ऑफिस में रखे लगभग पांच लाख लूटकर हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार से हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक ने इस घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही है.