उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: चोरी की घटना का खुलासा, सोने और चांदी के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार - police reveals the famous theft case

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बहुचर्चित मामले के चोरी का खुलासा हो गया है. लगभग 50 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषणों के साथ 6 अभियुक्तोंं को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat
चोरी की घटना में 6 अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : Nov 28, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 12:29 PM IST

ललितपुर:कोतवाली पुलिस टीम और स्वाट को बड़ी सफलता मिली है. 3 माह पहले कस्बा मड़ावरा निवासी एक व्यापारी के घर से लाखों रुपये की चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम और स्वाट टीम ने 6 अभियुक्तों को 1 किलो 70 ग्राम सोने और 1 किलो 25 ग्राम चांदी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए अभियुक्तों में 2 अभियुक्त ललितपुर शहर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी भी शामिल है.

चोरी की घटना में 6 अभियुक्त गिरफ्तार.

लाखों रुपये की नगदी चोरी का धुलासा

  • कस्बा मड़ावरा निवासी व्यापारी नीरज जैन के घर से 1 अगस्त की रात लाखों रुपये की चोरी हुई थी.
  • घर मे सोने और चांदी के आभूषण के साथ लाखों रुपये के नगदी की चोरी को अंजाम दिया था.
  • घटना की सूचना पर वादी की तहरीर पर थाना मड़ावरा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
  • बाद से ही ललितपुर पुलिस टीम और स्वाट टीम इस बहुचर्चित चोरी के अनावरण के लिए प्रयासरत थी.

इसे भी पढ़ें-ललितपुर: शिक्षा विभाग की उदासीनता, स्कूली बच्चों को नहीं मिले स्वेटर

  • चोरी के अनावरण के लिए तीन माह में दो बार एसटीएफ की टीमें भी आई लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा था.
  • पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मड़ावरा में हुई लाखों की चोरी के आभूषणों को बेचने के लिए कुछ लोग ललितपुर आ रहे है.
  • सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी करके चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
  • तलाशी लेने पर उनके पास से सोने चांदी के आभूषण सहित 1 देशी तमंचा बरामद हुआ.
  • कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया.

1 अगस्त की रात में मड़ावरा में एक चोरी हुई थी. उस चोरी में काफी संख्या में जेवरात गए थे और सोने के बिस्किट चोरी हुए थे. इसमे लगातार ललितपुर पुलिस लगी हुई थी. टीम ने चार चोर पकड़े है. चोरों ने अपने जुर्म मान लिया है. उनकी निशानदेही पर उनके पास से 1 किलो 70 ग्राम सोना और 1 किलो 25 ग्राम चांदी बरामद की है. जिस सब की कीमत 50 लाख से ऊपर है.
- मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Nov 28, 2019, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details