उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में श्मशान घाट के निर्माण के दौरान गिरा बीम

यूपी के ललितपुर जिले में निर्माणाधीन श्मशान घाट का लेंटर डालने से पहले ही उसका बीम गिर गया. मामला मड़वरा तहसील के ग्राम गौना का है. ग्रामीणों का आरोप है कि श्मशान घाट के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था.

ललितपुर में निर्माणाधीन श्मशान
ललितपुर में निर्माणाधीन श्मशान

By

Published : Jan 8, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 6:37 PM IST

ललितपुर: जिले में मड़वरा तहसील के गांव में निर्माणाधीन श्मशान घाट का लेंटर डालने से पहले ही उसका बीम गिर गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी मजदूर को चोट नहीं आई है. इससे पहले ऐसा ही हादसा गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट पर हुआ था, जहा श्मशान घाट का शेड गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. सीएम योगी ने मुरादनगर घटना के लिए जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ एनएसए लगाने का आदेश दिया है. साथ ही पूरे नुकसान की वसूली दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से करने के भी दिए निर्देश दिए गए हैं. ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है.

हादसे में किसी भी मजदूर को चोट नहीं आई है


गौना गांव के ग्रामीण साहब सिंह बुंदेला का आरोप है कि "ग्राम गौना में श्मशान घाट के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा था, जिसकी वजह से उसका लेंटर डालने से पहले ही बीम गिर गया. हदासे में मजदूर बाल-बाल बच गए." इस मामले को लेकर जिला पंचायत एएमए ने बताया कि "श्मशान घाट अभी स्वीकृत हुआ है. निर्माण कार्य अभी प्रारंभ हुआ है. अभी पिलर बनते हुए देखे गए हैं. इंजीनियर से रिपोर्ट मांगी गई है. स्वाति कंस्ट्रक्शन के जेई द्वारा रिपोर्ट किया गया है कि निर्माण के दौरान बल्ली गिर गई, जिसकी वजह से बीम भी गिर गया. मामले में स्पष्टीकरण मंगा जा रहा है और काम नए सिरे से होगा."

Last Updated : Jan 8, 2021, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details