ललितपुर:जनपद के थाना मड़ावरा अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर युवकों ने पेट्रोल के पैसे मांगने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की और जब पेट्रोल पंप के मैनेजर ने विरोध किया तो उसके ऑफिस में घुसकर भी तोड़फोड़ की. इस पूरे मामले का वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फिलहाल पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- मामला मड़ावरा ब्लॉक के ग्राम सौंराई में स्थित अरिहंत पेट्रोल पंप का है.
- पेट्रोल पंप मैनेजर ने बताया कि रात में 5 लोग आए और 20 रूपए का पेट्रोल भरवाने के बाद 10 रूपये देकर जाने लगे.
- कर्मचारियों के बाकी पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
- इसके बाद ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ भी की.
- पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.