उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद - lalitpur news in hindi

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक पेट्रोल पंप पर पैसे मागंने पर कुछ लोगों ने कर्मचारियों को मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पेट्रोल के पैसे मांगने पर मारपीट

By

Published : Sep 23, 2019, 5:01 PM IST

ललितपुर:जनपद के थाना मड़ावरा अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर युवकों ने पेट्रोल के पैसे मांगने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की और जब पेट्रोल पंप के मैनेजर ने विरोध किया तो उसके ऑफिस में घुसकर भी तोड़फोड़ की. इस पूरे मामले का वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फिलहाल पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पेट्रोल के पैसे मांगने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट
पेट्रोल के पैसे मांगने पर मारपीट
  • मामला मड़ावरा ब्लॉक के ग्राम सौंराई में स्थित अरिहंत पेट्रोल पंप का है.
  • पेट्रोल पंप मैनेजर ने बताया कि रात में 5 लोग आए और 20 रूपए का पेट्रोल भरवाने के बाद 10 रूपये देकर जाने लगे.
  • कर्मचारियों के बाकी पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
  • इसके बाद ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ भी की.
  • पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.


रात को 5 लोग आए और पेट्रोल डलवाया. उसके बाद कर्मचारी ने जब पैसे मांगे तो देने से मना कर दिया. कर्मचारी के पैसे मांगने पर गाली गलौच करने लगे और मारपीट की. साथ ही ऑफिस में जबरदस्ती घुसकर तोड़ फोड़ भी की.
-मानवेन्द्र सिंह ,पेट्रोल पंप मैनेजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details