उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: सांसद ने किया कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण, खाना खाकर परखी गुणवत्ता - lalitpur latest news

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण करने सांसद अनुराग शर्मा पहुंचे. उन्होंने खुद भोजन खाकर उसकी गुणवत्ता को परखा. उन्होंने कम्युनिटी किचन की व्यवस्था का गंभीरतापूर्वक जायजा भी लिया.

कम्युनिटी किचन
सांसद अनुराग शर्मा ने कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया.

By

Published : May 16, 2020, 8:25 AM IST

ललितपुर: कोरोना महामारी के दौरान जिला प्रशासन द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कम्युनिटी किचन बनाया गया है. शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने सांसद अनुराग शर्मा पहुंचे. निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का गंभीरतापूर्वक जायजा लिया और खाने की गुणवत्ता, सुरक्षा के बारे में जानकारी ली.

सांसद अनुराग शर्मा ने लोगों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया.

कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण
शासन के निर्देश पर लॉकडाउन के चलते बाहरी व्यक्तियों के लिए हर जिले में शेल्टर होम और कम्युनिटी किचन स्थापित किए गए हैं. वहीं ललितपुर जिला प्रशासन की तरफ से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है. वहीं कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण करने के लिए सांसद अनुराग शर्मा पहुंचे. निरीक्षण के दौरान सांसद ने कम्युनिटी किचन में बनाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण करने के उद्देश्य से स्वयं कम्युनिटी किचन में ठहरे हुए लोगों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया. साथ ही भोजन की गुणवत्ता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कुक और उसकी टीम को पारितोषिक भी प्रदान किया.

जनपदवासियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील
वहीं सांसद ने निर्देश दिए कि यहां पर ठहरे हुए लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. उनका पूरा ख्याल रखा जाए. साथ ही जनपदवासियों से अपील भी की कि इस महामारी से निपटने के लिये हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं. सभी जनपदवासी शासन द्वारा लागू लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें. वहीं निरीक्षण के दौरान सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, कम्युनिटी किचन सह नोडल अधिकारी और राजकीय इंटर कॉलेज के प्रभारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details