ललितपुर: जिले के ग्राम पचौड़ा में नाथ सम्प्रदाय के लगभग 50 परिवार बसे हुए हैं. जिनको आज भी अपनी जाति मालूम नहीं है और न ही सरकार की किसी भी सुविधा का लाभ इन्हें मिल रहा है. जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी इसी सम्प्रदाय के हैं. बावजूद इसके ये लोग दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं.
नहीं मिल पा रहा सरकारी योजना का लाभ
- ललितपुर मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर ग्राम पचौड़ा में बसे नाथ सम्प्रदाय के लोग बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर हैं.
- पूरी बस्ती झोपड़ियों में रहती हैं. इनके पास न तो रहने को पक्के मकान है और न ही शौचालय है.
- इस सम्प्रदाय के लोग मौत के मुंह मे जाकर सांप पकड़ते हैं और उसक सहारे फिर बीन बजाकर, सांप दिखाकर भीख मांगकर अपना परिवार चलाते हैं.
- लेकिन वर्तमान सरकार ने इनके मुख्य धंधे पर भी रोक लगा दी है. जिस कारण इनके पास कमाई का जरिया नहीं बचा है.
- वहीं वर्तमान में इसी सम्प्रदाय के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों में सूबे की कमान है. बावजूद इसके इस सम्प्रदाय के लोगों किसी भी योजना को लाभ नहीं मिल रहा है.