उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: दारोगा ने की व्यापारी के साथ मारपीट, आक्रोशित व्यापारियों ने किया सड़क जाम - lalitpur news

जनपद में एक व्यापारी ने बार थाने के दरोगा पर अपने घर पर बुलाकर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस घटना से व्यापारियों में काफी गुस्सा व्यापत है. व्यापारियों ने व्यापार मंडल के साथ मिलकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क जाम करके दारोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.

व्यापारी के साथ मारपीट के बाद व्यापारियों ने सड़क जाम कर दिया

By

Published : Jul 28, 2019, 9:16 AM IST

ललितपुर: जिले के बार थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक व्यापारी हरिराम ने थाने के दारोगा पर अपने घर पर बुलाकर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस घटना से व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है. घटना के बाद दारोगा अटल बिहारी पर कार्यवाही की मांग करते हुए व्यापारियों ने कस्बा बार में सड़क जाम कर किया. सीईओ सिटी ने व्यापारियों को समझा बुझाकर कर जाम खुलवाया.

व्यापारी के साथ मारपीट के बाद व्यापारियों ने सड़क जाम कर दिया.

दरोगा ने की व्यापारी से मारपीट -

  • ललितपुर जिले के बार थाना क्षेत्र की है घटना.
  • व्यापारी ने दरोगा पर मारपीट का आरोप लगाया है.
  • व्यापारी का नाम हरिराम है.
  • व्यापारी का आरोप है कि कल रात जब वह घर जा रहा था तभी थाने में तैनात दरोगा अटल बिहारी ने फोन करके उसको अपने घर बुलाया.
  • उसने बताया कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की.
  • आक्रोशित होकर कस्बे के सभी व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद करके सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

ये मामला व्यापारी द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि थाना बार के दरोगा के द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है, जिसको संज्ञान में लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर किया है . इस मामले की जांच जो भी निकलकर आएगा कार्यवाही की जाएगी.
- मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details