ललितपुर:जिले में 30 सितंबर को किशोरी के साथ 4 लोगों ने गैंगरेप किया. गंभीर हालत में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसको झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पीड़िता की मां कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर लगाती रही. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.
थाना जखलौन अंतर्गत एक गांव की किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मां-बाप का कहना है कि 30 सितंबर की शाम जब वह खेत पर उड़द की थ्रेसिंग के लिए गए हुए थे, तभी गांव के ही चार युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान रिश्ते की एक चाची की भूमिका भी संदिग्ध रही. घटना के बाद से किशोरी इस कदर सदमे में आ गई कि वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रही है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता की मां ने किशोरी के साथ दरिंदगी के लिए चार युवकों सहित एक महिला पर आरोप लगाया है. वहीं, चिकित्सकों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी है.