उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: ललितपुर में पहली बार दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का असर - ललितपुर में दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का असर

देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद यूपी के ललितपुर में पहली बार सोशल डिस्टेंसिंग का असर देखने को मिला. जहां लोग सिर्फ जरूरी सामान के लिए घर से बाहर निकले, वहीं सभी ने दुकानों और मेडिकल स्टोरों के आगे बने गोले में खड़े होकर सामान लिया.

social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : Mar 29, 2020, 10:17 AM IST

ललितपुर:देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद जिले में पहली बार सोशल डिस्टेंस का असर दिखाई दिया. किसी भी दुकान में अनावश्यक भीड़ नहीं थी. जिन्हें सिर्फ जरूरी सामान खरीदना था, वही लोग घर से बाहर निकले. साथ ही सभी ने दुकानों और मेडिकल स्टोरों के आगे बने गोले में खड़े होकर सामान लिया.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया था. इसके बाद मंगलवार की रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन करने का एलान किया. इसके बाद बाजारों में किराना, मेडिकल स्टोर औऱ अन्य दुकानों में भीड़ लगने लगी.

लॉकडाउन के चौथे दिन पहली बार जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का असर दिखा. लोग जरूरी सामन खरीदने के लिए ही घरों से बाहर निकले. बेवजह घूमने वाले भी नहीं दिखे. किराना, मेडिकल और अन्य जरूरत का सामान लेने वालों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानों के आगे बनाए गए गोले में खड़े होकर सामान खरीदा. इसके साथ ही जिला प्रशासन भी लोगों को जागरूक कर रहा है, जिसमें लोग भी सहयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details