ललितपुर: जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में शराब के नशे धुत एक युवक ने जमकर हंगामा किया. युवक चोटिल अवस्था में इलाज कराने इमरजेंसी में आया. डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा था तभी युवक इमरजेंसी में तैनात वार्ड ब्वॉय की उंगलियों में दांत काट कर भाग गया. जिला अस्पताल स्टॉफ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
नशे में धुत्त युवक ने जिला अस्पताल में किया हंगामा. नशे में धुत युवक पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला. सीएमएस ने हंगामा करने वाले युवक के खिलाफ मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की बात कही है. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें -गाजियाबाद: किसी बच्चे ने नशा किया, तो थाना इंचार्ज पर होगी कार्रवाई
जानिए पूरी घटना
इमरजेंसी में तैनात वार्ड ब्वॉय आशीष वर्मा ने बताया कि शराब के नशे में एक चोटिल व्यक्ति आया. वह खून से लतपथ था. हम लोग उसका इलाज कर रहे थे. तोड़ी देर बाद उसने मेरी उंगली में दांत काट कर भागा. बहुत मुश्किल से उसने हाथ छोड़ा.
एक युवक जो शराब के नशे में था और चोटिल था. वह अस्पताल आया और गाली गलौच कर रहा था. उसने हमारे वार्ड ब्वॉय के हाथ की उंगलियों को दांतो से काट लिया. मैनें कोतवाली में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के अंतर्गत एफआईआर कराने के निर्देश दिए है.
- डॉ. एस. के. वासवानी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल