ललितपुरः जिले के मड़ावरा थाना क्षेत्र में स्थित एक कपड़ा और सर्राफा कारोबारी को रंगदारी का एक खत मिला, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति ने खुद को माफिया डॉन लारेंस विश्नोई के गैंग का सदस्य बताया है. खत में उसने 15 लाख रुपये की मांग की है और पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. इस धमकी भरे लेटर के मिलने के बाद कारोबारी व उसका परिवार दहशत में है. शिकायत के आधार पर मड़ावरा थाना क्षेत्र की पुलिस एसओजी टीम के साथ जांच में जुटी है.
सर्राफा कारोबारी को मिला धमकी भरा लेटर. पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि एक कारोबारी जिनेंद्र कुमार जैन के प्रतिष्ठान जेके वस्त्रत्तलय और ज्वैलर्स पर रंगदारी का एक खत मिला है. खत में 15 लाख की रंगदारी मांगने का मामला संज्ञान में आया है. खत की जांच की जा रही है. खत लिखने वाले ने खुद को माफिया डॉन लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. फिलहाल पुलिस और एसओजी टीम जांच में लगी हुई है.
वहीं, घटना की जानकारी पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी इमरान अहमद ने पुलिस को दुकान और आस-पास के लगे सभी कैमरे खंगालने के निर्देश दिए. मड़ावरा थाने के पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में एक बाइक पर दो व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं, जो अपने चेहरों को तौलियों से ढके हुए दिख रहे हैं. इनमें से एक बाइक से उतरकर दरवाजे में कागज का टुकड़ा फंसाते हुए नजर आ रहा है, हालांकि, बाइक सवारों के चेहरे स्पष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
सर्राफा कारोबारी जिनेंद्र कुमार जैन ने बताया कि उनका घर और प्रतिष्ठान एक साथ बना हुआ है. हर रोज की तरह वह शनिवार सुबह को भी 7.30 बजे मंदिर जाने के लिए घर से निकले तो उनकी नजर दुकान के चैनल में फंसे एक कागज पर पड़ी. उन्होंने उसको खोलकर पढ़ा और मंदिर से लौटकर थाने में पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ेंःट्रक में छिपाकर तस्कर मथुरा ले जा रहे थे 2 करोड़ का गांजा, एक तस्कर गिरफ्तार, दो फरार