ललितपुरः जिले के एक गांव में रहने वाले दंपत्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पति अपनी पत्नी की बीमारी से परेशान था. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तालबेहट के बिजरौठा बोलाई गांव की रहने वाली लाड़ कुंवर (55) कैंसर से पीड़ित थीं. इसे लेकर उनका पति कुंवर लाल कुशवाहा (58) काफी परेशान रहता था. कुंवर ने पत्नी का कई जगह इलाज भी कराया था लेकिन बीमारी बढ़ती ही जा रही थी. इससे परेशान होकर दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. यह घटना बिजरोठा के दौलत के निकट खंभा नंबर 1068/9/11 के पास की है.