ललितपुर:बेसिक शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर तैनात रमाकांत गुप्ता एक महिला शिक्षिका से वेतनमान सम्बधी फाइल के नाम के नाम पर 15 हजार की रिश्वत मांग रहे थे. महिला शिक्षिका ने जब यह बात अपने बेटे को बताई तो महिला शिक्षिका के बेटे ने एंटी करप्शन झांसी को लिपिक की शिकायत की. आज तय समय व तय दिनांक पर बाबू को रिश्वत लेते हुए मौके पर ही एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया. इसके बाद टीम ने बाबू को तत्काल गिरफ्तार कर कोतवाली ललितपुर में मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया है.
महिला शिक्षिका के बेटे ने घूस लेते हुए लिपिक को रंगे हाथ पकड़वाया
महिला शिक्षिका के बेटे ने बताया कि भ्रष्ट लिपिक रमाकांत गुप्ता इन्होंने मेरी मां का चयन वेतन मान जो सेवा करने उपरांत जो कि 2016 में पूर्ण हो चुकी है. जो इन्होंने नहीं लगाई है. इसके बाद जब मेरी मां मेडिकल पर थी और मेडिकल सीएमओ द्वारा स्वीकृत है. उसके बाद इन्होंने एक पत्र जारी कर दिया कि उसमें मेरी मां की कोई स्वीकृति नहीं है. मेरे से 15 हजार रुपए की मांग कर रहे थे. चूंकि मैं आगरा में रहता है और मेरे मां और पापा कई बार बीएसए आफिस गए.