उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा, 6 अभियुक्त गिरफ्तार - lalitpur latest news

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में कस्बा तालबेहट से पेट्रोल पंप पर 20 दिसंबर की रात लाखों रुपए की लूट करने वाले 6 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों में 3 अभियुक्त मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले और 3 अभियुक्त ललितपुर जिले के निवासी हैं.

etv bharat
पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 6, 2020, 6:15 PM IST

ललितपुरःजिले के तालबेहट थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ इस लूट में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लूटे गए 1 लाख 41 हजार रुपये बरामद किया गया है. इसके अलावा 5 चोरी की मोटरसाइकिल, 6 देशी अवैध तमंचे और 1 कार बरामद हुई है.

पुलिस ने पेट्रोल पंप हुई लूट का खुलासा किया.

20 दिसंबर, 2019 की रात को हुई थी लूट

  • तालबेहट क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप से लूट का मामला सामने आया था.
  • इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया.
  • 6 अभियुक्तों में 3 मध्यप्रदेश के और 3 ललितपुर जिले के ही थे.
  • पुलिस ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गैंग है.
  • आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल और 1 कार बरामद की है.
  • साथ ही 6 देशी अवैध तमंचे और लूट के पैसे को जब्त किया.
  • इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधिक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम दिया.
  • साथ ही DIG की तरफ से 35 हजार रुपये का इनाम दिया गया.

20 दिसंबर की रात में तालबेहट थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप पर लूट हुई थी. इसमें पैसों के साथ डीवीआर जो सीसीटीवी कैमरे का डाटा होता है. उसको लूटकर आरोपी ले गए थे. पुलिस टीम ने 6 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें से 3 अभियुक्त मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और 3 अभियुक्त ललितपुर जिले के हैं.

-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details