ललितपुर:जिले में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में आज फिर 19 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. शुक्रवार को आई लंबित कोरोना जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले के 19 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसको लेकर जनपदवासियों में भय का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 104 पहुंच चुकी है. वहीं 3 लोगों की मौत हो गई है. आज मिले सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए तालबेहट के एल-1 हॉस्पिटल में रेफर किया गया है.
वहीं मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की कई कोरोना जांच रिपोर्ट लंबित हैं. बताया कि मोहल्ला तालाबपुरा, चौबयाना, घुसयाना, आजादपुरा, पिसनारी, पुरानी बजरिया और ग्राम महरौनी, जमुनिया, जामुनधाना निवासी 19 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
उक्त मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संबंधित क्षेत्रों को कंटेंमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी कोरोना संक्रमितों के परिवार के अन्य लोगों के सैंपल इकट्ठा करने की तैयारी में जुट गई है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए अन्य लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है.